Greater Noida: शटर काटकर चोरों ने उड़ाए लाखों के मोबाइल, एक दुकान को बनाया दूसरी बार निशाना
ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी देखने को मिली है. यहां पर चोरों ने महीने भर के अंदर दूसरी बार एक दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चुरा लिये.
Greater Noida Mobile Theft incident: ग्रेटर नोएडा में मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने शटर काटकर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिये. शातिर चोर लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करके मौके से फरार हो गये. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दो महीने पहले भी इसी दुकान में चोरी हुई थी. वारदात कासना कोतवाली क्षेत्र की है.
शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के कासना कस्बे में बीती रात शातिर बदमाशों ने मोबाइल दुकान की शटर काटकर लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करके मौके से फरार हो गए. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बदमाश किसी भी घटना को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे. लगातार चोरी, लूटपाट की घटनाएं आम होती जा रही हैं. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान के अंदर से लगभग 12 लाख के मोबाइल चोरी हुए हैं. कुछ समय पहले भी इनकी दुकान में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह से दुकान के अंदर घुसे हुए चोर मोबाइलों को बारी-बारी से उठाकर बैग में भरकर लेकर जा रहे हैं. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि, इनकी दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है. एक महीने पहले भी इनकी दुकान में शटर काटकर चोरी की घटना हुई थी, और इस बार भी लगभग 12 लाख के मोबाइल चोर बैग में भरकर ले गए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें.