जालौन: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में चोरों के हौसले कितने बुलन्द हैं, इसकी बानगी देखने को मिली. यहां चोरों ने पीएनबी बैंक की दीवार को तोड़कर बैंक में घुसकर सेंधमारी कर डाली. बदमाशों ने बैंक लॉकर व एटीएम को भी तोड़ने का प्रयास किया.


एटीएम व लॉकर तोड़ने का प्रयास


आपको बता दें कि, पूरा मामला एट थाना क्षेत्र के कस्बा एट के मंडी स्थित पीएनबी बैंक का है. जहां पर देर रात चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर बाथरूम के रास्ते बैंक में घुस गये और बैंक के अंदर लगे हुये एटीएम व बैंक के लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि चोर बैंक लॉकर को तोड़ने में सफल नहीं हुये और बैंक का कोई सामान चोरी नहीं कर सके. सुबह बैंक खोलने पहुंचे कर्मचारी को इस घटना की जानकारी हुई.


सीसीटीवी में कैद हुये चोर


चोरों द्वारा पूरी वारदात बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमे चोर लोहे की रॉड से लॉकर को तोड़ते हुये दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जब सुबह घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर सीओ कोंच के साथ फोरेंसिक व सर्विलाइन्स टीम भी पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी.


वहीं, पूरी घटना के बारे में सीओ कोंच राहुल पांडे ने बताया कि चोरों के द्वारा बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया है. हालांकि बैंक में किसी भी सामान की चोरी नहीं हुई है और बैंक मैनेजर की तहरीर पर मुकद्दमा लिखा जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


ये भी पढ़ें.


UP: जमीनी विवाद से परेशान होकर युवक परिवार समेत आत्मदाह करने विधानसभा पहुंचा, पुलिस ने बचाया