एक्सप्लोरर
Advertisement
थाने का हिस्ट्रीशिटर निकला चोर, पढ़े पूरा मामला
चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी कि जांच में पता चला कि पकड़ा गया चोर थाने का हिस्ट्रीशिटर है।
एबीपी गंगा, जौनपुर बरसठी क्षेत्र के पपरावन गांव में 19 मई की रात घर मे चोरी करते समय एक दम्पति ने चोर को रंगे पकड़ा और मार पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी कि जांच में पता चला कि पकड़ा गया चोर थाने का हिस्ट्रीशिटर है और कई बार जेल जा चुका है।सोमवार की रात मे वह बरसठी थाने से हथकडी काटकर फरार हो गया। इस बात की सूचना लगते ही पुलिस की होश उड़ गए और तलाश में जुट गई फिलहाल अभी भी पुलिस के हाथ खाली है ।
रविवार की रात पपरावन गांव के विकास दुबे अपने परिवार के साथ मकान के छत पर सोये थे। की रात में चोर विनोद कुमार यादव उर्फ बकई घर के अंदर घुस गया और कमरों का ताला तोडकर चोरी करने लगा आवाज सुनकर विकास और उनकी पत्नी नीचे आ गये और दोनो मे चोर के बीच मार पीट होने लगी। शोर-शराब सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचकर चोर को पकडकर कमरे में बंद कर दिए। चोरी की सूचना बरसठी पुलिस को दिए मौके पर पहुंची बरसठी पुलिस चोर को थाने ले आई ।उसके ऊपर पूर्व में थाना में बलात्कार का दो मुकदमा दर्ज है और बरसठी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।वह कई बार जेल भी जा चुका है। बरसठी पुलिस सोमवार को उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कराकर थाने लाई और सोमवार को चालान नही किया।सोमवार की रात मे पुलिस चोर के हाथ में हथकडी लगाकर थाने के कार्यलय के बगल खिडकी में बाध दिया। रात करीब एक से दो बजे के बीच वह हथकडी काटकर फरार हो गया। पुलिस को इसकी जानकारी भोर मे हुई तो उसके हाथ पाव फूल गये चोर को पकडने के लिए पुलिस खोजबीन मे लग गई है लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा।
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि चोरी के मामले में यह बंद था रात में हथकड़ी काट कर फरार हो गया है ।इस मामले में टीम गठित कर दी गई है गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके बाद जो विधिक कार्रवाई होगी वो किया जाएगा।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion