Meerut News: मेरठ में महंगाई और बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदर्शन करने आए सपा नेताओं के बीच चोरों का गैंग घुस आया. एक-एक करके चार नेताओं की जेब पर चोर के गैंग ने हाथ साफ कर दिया. पहले एक नेता ने शोर मचाया और फिर दूसरे, लेकिन जब तक ये पता चला कि जेब पर कैंची चल चुकी है तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अब चोर कहां से आए और कहां चले गए किसी को नहीं पता.


जिलाध्यक्ष की जेब से 18 हजार रूपये और पैन कार्ड चोरी
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आज कलक्ट्रेट पर हल्ला बोला था. सपा के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहले कमिश्नरी पार्क पर इकट्ठा हुए और उसके बाद सीधे कलक्ट्रेट के लिए कूच कर गए. सपा नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके हाथ उठा रहे थे, लेकिन कई नेता इस बात से अंजान थे कि उनके बीच चोर भी घुस आए हैं. सबसे पहले सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने अपनी जेब देखी तो जेब काट ली गई थी. उनकी जेब से 18 हजार रूपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिए गए, आगे पीछे खूब देखा, लेकिन चोर कहीं दिखाई नहीं दिया.


मेरठ में दो दिन पहले बनी सड़क, स्कूल बस का भी भार नहीं झेल पाई, 35 बच्चों की जान खतरे में


तीन नेताओं की और कटी जेब, महिलाओं ने किए पर्स चेक
मेरठ में सपा के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी की जेब कटने का शोर मचते ही धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए बाकी सपा नेताओं ने भी अपनी जेब को चेक करना शुरू कर दिया. ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष काकू भाई का मोबाइल फोन चोरी हो गया. उन्होंने भी शोर मचा दिया कि मेरा मोबाइल फोन चोरी हो गया है, तभी पीछे से सपा नेता हरप्रीत सिंह आहूजा की आवाज आई कि मेरी जेब से 1200 रूपये निकाल लिए, जो स्कूटर ठीक कराने के थे, भगवान का शुक्र है कि जेब में 30 हजार जेब में थे, लेकिन प्रदर्शन में शामिल होने से पहले ही घर रखकर आ गया था. ये बातें चल ही रही थी कि सपा कार्यकर्ता मुकेश कुमार भी आ गए, बोले मेरे भी 1500 रूपये चोर चोरी करके ले गए. महिला सपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने पर्स चेक किए.


डीएम ऑफिस के सामने धरना देकर की जमकर नारेबाजी
यूपी में बढते अपराध और महिलाओं में असुरक्षा की भावना के साथ बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाकर सपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के सामने ही धरना शुरू कर दिया.पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. बोले, कलेक्ट्रेटo जैसी जगह में भी चोरों का आतंक है और हमारे कार्यकर्ताओं की जेब काट ली गई. इससे पता चलता कि पुलिस जो दावे करती है वो कितने मजबूत हैं. तभी डीएम दीपक मीणा भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए और सपा नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा.


सीमा प्रधान बोली, राम नहीं रावणराज है, जिलाध्यक्ष बोले, मुआवजा दिला दो
सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान ने कहा कि रामराज की बात की जा रही है, लेकिन रावणराज है, महिलाओं के साथ अत्याचार और रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, अपराध बहुत तेजी से बढ़ा है और गुंडे माफिया खुले घूम रहें हैं, महंगाई इतनी बढ़ गई है कि रसोई का बजट गडबड़ा गया है. आलम ये कि हमारे नेता और कार्यकर्ताओं की कलक्ट्रेट मे जेब काट ली गई, वहीं सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी बोले, महंगाई और अपराध ने लोगों को पेरशानी में डाल रखा है, गरीब आदमी पिस रहा है और बेटियां भी सुरक्षित नहीं है, जबकि सरकार बड़े दावें कर रही है. बोले, मेरी जेब काट ली, मुझे मुआवजा तो दिलवा दो. सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा कि सपा जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ती रहेगी और बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरने का सिलसिला जारी रहेगा.