लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो सिर्फ सफेद रंग की लग्जरी कारों को अपना निशाना बना रहा है. इस गिरोह के सदस्य खुद सफेद रंग की लग्जरी कार से चलते हैं और शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर फॉर्च्यूनर, इनोवा, क्रेटा और स्कॉर्पियो जैसी हाईटेक कारें चोरी करते हैं.
बीते 15 दिनों में चोरों का गिरोह अलीगंज से एक इनोवा और एक क्रेटा कार के अलावा आशियाना से फॉर्च्यूनर, गाजीपुर, हजरतगंज और विभूति खंड से एक-एक स्कॉर्पियो कार लेकर रफूचक्कर हो चुका है. सफेद कारों के शौकीन काले चोरों के इस गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.
CCTV फुटेज से हो रही तलाश
पुलिस को कई वारदातों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर चोरों के गैंग की तलाश की जा रही है. हालांकि, चोर सिर्फ सफेद रंग की लग्जरी कारें ही क्यों उड़ा रहे हैं? पुलिस के लिए यह पहेली बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह एक ऐसा गैंग है जो लोगों के कहने पर उनकी मनचाही कार चोरी करके दे रहा है या फिर इस गैंग के सदस्य बीमा कंपनियों की मिलीभगत से लग्जरी कारों के इंजन और चेचिस नंबर बदल कर उनके फर्जी कागजात बनवाकर वाहन बेच रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
राजधानी लखनऊ में खास तरह की कारों की चोरी कर रहा यह गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. राजधानी के कई इलाकों से कारें चोरी होने के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने की अपनी तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी कर रहे इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
महीने के आखिरी तक पीएम मोदी कर सकते हैं कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
भारत और चीन के बीच 24 जून को होगी WMCC की अहम बैठक, सीमा पर तनाव घटाने के उपायों पर होगी बात