गोंडा: पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े बाइक उड़ा ले गए चोर
गोंडा में दिनदहाड़े चोर पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खड़ी बाइक को उड़ा ले गए। चोरी की ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब तक पुलिस की शिकंजे से दूर हैं चोर।
![गोंडा: पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े बाइक उड़ा ले गए चोर Thieves steal bike outside Punjab national bank in gonda near police station गोंडा: पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े बाइक उड़ा ले गए चोर](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/10112513/thief-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोंडा, एबीपी गंगा। गोंडा में दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जहां दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास से चोर मोटरसाइकिल उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ी मोटर साइकिल को चोर अपने साथ ले जाते दिखे। चोरी की ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चोरी की घटना के दिन ही पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर के साथ ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक बाइक चोर को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। वहीं, पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।
ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के इनकेन पुलिस चौकी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक मेन ब्रांच का है, जहां बीते 1 मई को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले लक्ष्मी श्रीवास्तव अपने बैंक की कार्य के लिए पीएनबी बैंक गए थे और बैंक में जैसे वह अंदर गए बाहर घात लगाए चोरों ने उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक को लेकर चंपत हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है और पीड़ित ने थाना कोतवाली नगर में लिखित शिकायत के साथ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है ।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)