(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शौचालय में हुए धमाके में जख्मी तीसरे बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस अब तक यह पता लगाने में नाकाम है कि विस्फोटक कितना शक्तिशाली था। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को सोनम के शरीर से शीशा और विजय के शरीर से लोहे के टुकड़े भी मिले हैं।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। सरायइनायत थाना क्षेत्र के ककरा दुबावल गांव में बम धमाके में जख्मी आयुष (6) पुत्र संजय बिंद की भी बुधवार शाम मौत हो गई। गांव में दुखद समाचार उस वक्त पहुंचा जब इसी हादसे में मृत विजय और सोनम को घरवाले दफनाने के लिए ले जा रहे थे। इससे पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में मातम छा गया। मामले में सोनम के पिता राजेश ने शिवपूजन बिंद के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस नाकाम
फिलहाल पुलिस अब तक यह पता लगाने में नाकाम है कि विस्फोटक कितना शक्तिशाली था। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को सोनम के शरीर से शीशा और विजय के शरीर से लोहे के टुकड़े भी मिले हैं।
शौचालय के करीब हुआ धमाका
बता दें कि, मंगलवार दोपहर तीनों बच्चे शिवपूजन बिंद के मकान के बगल बने शौचालय के पास खेल रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों विजय और सोनम की मौत हो गई थी। जबकि आयुष को गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरा परिवार बच्चे के स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा था। हालांकि बुधवार शाम उसकी भी सांसे थम गईं। मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर गांव चले गए।
पुलिस लगाएगी सच्चाई का पता
एसपी गंगापार एनके सिंह का कहना है कि अभी तक की जांच में शिवपूजन बिंद की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है। सच्चाई का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।