UP News: प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाश एक बार फिर आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधी नौशाद और पशु तस्कर सुंदर मंगता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली दोनों के पैर में लगी. घायल बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लाव लश्कर के साथ पहुंचे. महज छत्तीस घंटे में ताबड़तोड़ तीन मुठभेड़ों से अपराधियों में हड़कंप मच गया. मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश नौशाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है.


36 घंटे में तीन मुठभेड़ों से बदमाशों में हड़कंप


सूचना मिलने के बाद एसओजी की टीम सक्रिय हुई. मान्धाता पुलिस के साथ एसओजी की टीम वाहनों की चेकिंग में जुट गई. रात लगभग नौ बजे नौशाद साथी के साथ बाइक से पहुंचा. सामने पुलिस की काबंदी देखकर नौशाद भागने लगा. पुलिस का संदेह और गहरा गया. नौशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. पुलिस की गोली दाहिने पैर में लगने नौशाद बाइक समेत गिर पड़ा. पुलिस ने दौड़कर नौशाद को दबोच लिया. उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.


पुलिस ने उठाया अपराध पर काबू पाने का बीड़ा


पुलिस घायल नौशाद को लेकर पीएचसी मान्धाता पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र और सीओ रानीगंज भारी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने नौशाद से पूंछतांछ की. इसी दौरान पट्टी कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ पशु तस्कर सुंदर मंगता से सरसत में नहर के पुल पर हो गई. सुंदर मंगता भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया.


मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं. मान्धाता का नौशाद अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश है. उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में अठारह मुकदमें दर्ज हैं. लूट, हत्या, चोरी, डकैती, और आर्म्स एक्ट में नौशाद नामजद है. शातिर के पास से पिस्टल, दो खोखे, कारतूस सहित मैगजीन और बाइक बरामद हुई है. नौशाद को वाराणसी पुलिस चार मुकदमों में तलाश कर रही है. प्रयागराज, सुल्तानपुर और अयोध्या में भी नौशाद के खिलाफ मामले दर्ज हैं. पट्टी का सुंदर मंगता पशुओं की तस्करी के अलावा प्रतापगढ़ और जौनपुर में मुकदमे दर्ज हैं. शातिर के साथियों की तलाश जारी है. 


UP डायल-112 की महिला कर्मियों के हंगामे के बाद सरकार का एक्शन, नीरा रावत नई ADG, अशोक कुमार को हटाया