मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ उत्साहित नजर आए. इसी क्रम में जैसे ही एक प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए टीम हॉस्पिटल के अंदर पहुंची तो स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर टीम का स्वागत किया. प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 2303 सेशन साइट बनाई गई थीं. इस बार प्रत्येक साइट पर 100 की जगह 125 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी.


बनाया गया सेल्फी बूथ
मुरादाबाद में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान जैसे ही लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए अंदर गए और वैक्सीनेशन के बाद बाहर आए तो पूरे स्टाफ ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया. इतना ही नहीं वैक्सीनेशन के बाद लोग सेल्फी भी लेते हुए नजर आए, जिसके लिए बकायदा सेल्फी बूथ भी बनाया गया था.


पीएम को कहा शुक्रिया
अस्पताल के डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो बेहद एक्साइटेड थे कि उनके अस्पताल की बारी कब आएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू होने से वो बेहद खुश हैं. लाभार्थी भी वैक्सीनेशन के बाद उत्साहित नजर आए. अस्पताल स्टाफ के लाभार्थी ने बताया कि उनकी एक बार हार्ट सर्जरी हो चुकी है. उसके बाद उन्होंने वैक्सीनेशन कराया है. वो पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



लॉकडाउन में व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार


UP Panchayat Chunav: मजबूत रणनीति के सहारे उतरेगी बीजेपी, चलाएगी ये बड़ा अभियान