लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिये आज वोट डाले जा रहे हैं. इसके तहत 20 जिलों में मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. तृतीय चरण के 20 जनपदों में ग्राम पंचायत के 73,231 सदस्य सहित 55 ग्राम प्रधान और 371 क्षेत्र पंचायत सदस्य के अतिरिक्त 6 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 


राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 20 जिलों में 746 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों के लिए 11243 कुल नामांकन हुए थे, जिनमें से 242 नामांकन रद्द होने 579 वापसी तथा छह निर्विरोध होने के बाद अब 10416 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस दौर में 49789 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं और 30571613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 


इन जिलों में हो रहा है मतदान
 
अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर.


कोरोना नियमों के पालन के विशेष निर्देश


कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं. इसके तहत, सभी मतदान केन्द्र में सैनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मतदाताओं से मतदान कराया जाए. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के साथ-साथ कोविड संक्रमण से बचाव के लिए हर मतदान केन्द्र पर पर्याप्त आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: सरकार कर रही है कोरोना पर प्रहार की तैयारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उठाया ये बड़ा कदम