राजपाल यादव फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों राजपाल यादव सोशल मीडिया पर खास एक्टिव हैं और नए-नए वीडियो फैन्स के लिए शेयर करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में राजपाल यादव ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें राजपाल यादव सड़के किनारे एक जगह पर बैठे हुए हैं। इतने में एक लड़की राजपाल यादव के साथ खड़े शख्स को कहती है कि क्या तुम एक हजार रुपये के लिए अपने दोस्त को थप्पड़ मार सकते हो।
लड़की के कहने पर शख्स थोड़ा सा सोचने लगता है और राजपाल यादव को ज़ोरदार थप्पड़ मार देता है। राजपाल को थप्पड़ पड़ने के बाद लड़की शख्स को एक हजार रुपये देती है। वहीं वो दोस्त उन पैसों को राजपाल के साथ बांट लेता है। इसके बाद दोनों खुशी से झूम उठते हैं।
राजपाल यादव ने फिर से एक कॉमेडी वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है। उनके इस वीडियो को करीब एक लाख व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें, वीडियो में जिस शख्स ने राजपल यादव को थप्पड़ मारा वो जावेद जाफरी के बेट मिजान जाफरी हैं। वहीं साथ वाली अभिनेत्री का नाम प्रणिता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव जल्द ही बॉलीवुड में एक कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। राजपल यादव ने अपने कॉमेडी से कई बार दर्शकों को लोट पोट किया है।