मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' से हिंदी फिल्म में रनौक भंडेर डेब्यू करन जा रहे है। एक्टर रनौक भंडेर का मानना है कि ये फिल्म उनके करियर की एक टर्निग प्वॉइंट साबित हो सकती है। साथ ही ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि आने वाले टाइम में उन्हें कभी फेमस निर्देशक के निर्देशन में काम करने का मौका मिले।
रनौक भंडेर ने कहा कि, मेरे लिए ये अच्छी बात है कि मैं एक अच्छी फिल्म से अपनी शुरुआत कर रहा हूं। मैं अनुराग कश्यप की प्रशंसक हूं और वो इस फिल्म के निर्माता हैं। उन्होंने आगे कहा, भविष्य में मैं अनुराग कश्यप के निर्देशन में फिल्म करना चाहूंगा।
मुंबई में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मेरठ के रनौक ने कहा, मैं एक छोटे शहर से ताल्लुक रखता हूं और अब मैं इतनी बड़ी फिल्म कर रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं अपने शिक्षकों, भगवान और अपने माता-पिता का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने पिछले आठ साल से मेरा साथ दिया।
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, रनौक ने कहा, मैं भूमि पेडनेकर के पति की युवावस्था की भूमिका निभा रहा हूं। वह अपने विचारों में बहुत पितृसत्तात्मक हैं जैसा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश लोग होते हैं। वह अपने गांव में एक एकड़ जमीन के मालिक हैं और बहुत हुक्का पीते हैं। उन्हें अपनी पत्नी से कोई लगाव नहीं है।