अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस हो गई थी बॉलीवुड से रातोंरात गायब, 4 साल अफेयर चलने के बाद की थी गुपचुप शादी
सुपरहिट फिल्म 'जान तेरे नाम' (1992) की हीरोइन रहीं फरहीन बॉलीवुड से काफी लंबे समय से गायब हैं। फिल्म ‘जान तेरे नाम’ के बाद फरहीन साल 1994 में आई मूवी 'नजर के सामने' में अक्षय के साथ रोमांस करती दिखी थीं।
क्या आपको अक्षय कुमार की फिल्म 'सैनिक' याद है ? उस फिल्म में अक्षय एक फौजी बने थे और उनके साथ अश्विनी भावे, रोनित रॉय और अनुपम खेर जैसे स्टार थे। हर किरदार ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था...लेकिन उसी फिल्म में एक हीरोइन थी जिसने अक्षय की बहन का किरदार निभाया था।
ये हीरोइन थी फरहीन। फरहीन का फिल्म में वैसे तो साइड रोल था लेकिन वो जबरदस्त था। लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद भी काफी पसंद आई थी और साथ ही कम समय में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त हो गई थी।
'जान तेरे नाम' से किया डेब्यू
फरहीन ने साल 1992 में आई फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'सैनिक', 'नजर के सामने', 'फौज', 'दिल की बाजी' और 'आग का तूफान' जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया।
फरहीन हिंदी फिल्मों से उन दिनों अच्छा काम कर रहीं थीं। दिन प्रतिदिन उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हो रहा था कि उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ में भी कई फिल्में की, लेकिन ना जाने क्या हुआ कि वह अचानक से चकाचौंध भरी दुनिया से गायब हो गईं।
फिल्में छोड़ प्रभाकर से रचाई शादी
1973 में चेन्नई की एक तमिल मुस्लिम फैमिली में जन्मीं फरहीन फिलहाल अपने दो बच्चों राहिल और मानवंश की परवरिश कर रही हैं। इसके अलावा मनोज प्रभाकर की पहली पत्नी संध्या से भी एक बेटा रोहन है।
फरहीन के पति मनोज की पहली शादी 1986 में संध्या के साथ हुई थी। इसके बाद संध्या से अलग होकर मनोज फरहीन के साथ लिव-इन में रहने लगे थे। मनोज प्रभाकर और संध्या की शादी टूटने की वजह भी फरहीन ही थीं। दरअसल, उन दिनों यह खबरें भी थीं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है।
आज है एक सफल बिजनेसवुमन
फरहीन ना सिर्फ अपनी क्रिकेटर प्रभाकर की फैमिली को संभाल रही हैं बल्कि आज वो एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। फरहीन का अपना हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस है।
वो नेचुरेंस हर्बल्स नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं जिसे उन्होंने अपने पति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर खोला। पिछले 18 सालों से वो इस कंपनी को संभाल रही हैं। कंपनी का टर्न ओवर करोड़ों में है।