Bollywood एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज 45 साल की हो गई है। 1 जनवरी 1975 को मुंबई में जन्मीं सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। सोनाली ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में रिलीज फिल्म आग से की।
आपको बता दें, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गयी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इसी साल सोनाली की एक और फिल्म 'नाराज' रिलीज हुई।
साल 1996 में रिलीज फिल्म 'दिलजले' उनके करियर की पहली सुपरहिट साबित हुयी। इसमें उनके साथ अजय देवगन थे। फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद सोनाली की कई फिल्में आईं जो सुपरहिट रही थीं। सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की उन गिनी चुनी एक्ट्रेसेस में शमिल हैं जिन्होंने खान त्रिमूर्ति के साथ काम किया है।
शाहरुख खान के साथ सोनाली ने 'इंग्लिश बाबू देशी मेम', सलमान खान के साथ 'हम साथ साथ हैं' और आमिर खान के साथ 'सरफरोश' में काम किया है। फिल्मों में लंबे समय तक गायब होने वाली सोनाली बेंद्रे कैंसर से लड़ाई जीत चुकी हैं। साल 2018 में पता चला था कि सोनाली को कैंसर है। सोनाली कैंसर के इलाज के दौरान समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को शेयर करती रहीं।
सोनाली लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वो आखिरी बार साल 2013 में फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में कैमियो रोल में नजर आई थीं। इसके बाद वो बॉलीवुड से दूर हो गईं। कुछ समय पहले सोनाली ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फिर से काम पर लौट कर अजीब सा एहसास हो रहा है। जाहिर है सोनाली के फैंस पर्दे पर उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।