चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए बदनाम है मेरठ का ये इलाका, मन्नू कबाड़ी ने उगले राज
हरियाणा पुलिस चोरी के वाहन के तलाश में मेरठ पहुंची थी. पुलिस को वाहन तो नहीं मिला लेकिन चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त का एक बड़ा अड्डा उसके संज्ञान में जरूर आया है.
मेरठ: यूपी के मेरठ का सोतीगंज उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त के लिए बदनाम है. यही वजह है कि हरियाणा पुलिस एक चोर को गिरफ्तार कर वाहन बरामदगी के लिए मेरठ पहुंची. जिसके बाद हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपी की निशानदेही पर वाहन की बरामदगी का प्रयास किया. पुलिस को देख मौके पर हड़कंप मच गया कुछ कबाड़ी खाकी के खौफ से दुकान छोड़कर ही भाग खड़े हुए.
दबिश दे रही है पुलिस दरअसल, हरियाणा पुलिस चोरी के वाहन के तलाश में मेरठ पहुंची थी. पुलिस को वाहन तो नहीं मिला लेकिन चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त का एक बड़ा अड्डा उसके संज्ञान में जरूर आया है. हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर कई दुकानों पर छापेमारी की लेकिन गाड़ी बरामद नहीं हुई. फिलहाल क्राइम ब्रांच और हरियाणा पुलिस लगातार दबिश दे रही है जिससे उन वाहनों को बरामद किया जा सके जिसे अभियुक्त ने चोरी कर यहां पर बेचा था.
मन्नू कबाड़ी को गिरफ्तार किया बता दें कि, इससे पहले पुलिस ने 25 हजार के इनामी मन्नू कबाड़ी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की थी तो पता चला था कि करीब 12 ऐसे कबाड़ी हैं जो कई राज्यों से चोरी हुई गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करते हैं और उसके बाद उन्हें अपने खुफिया गोदाम में कटवा कर उनके पार्टस बाजारों में बेचते हैं, मेरठ पुलिस उन गाड़ियों की तलाश में भी है जिनके बारे में गिरफ्तार मन्नू कबाड़ी ने पुलिस को जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: