देश में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए बदनाम है मेरठ का ये इलाका, जानें- सीएम योगी ने क्या कहा
मेरठ पुलिस की छापेमारी में चोरी के वाहन बरामद हुए हैं. इंजन और चेसिस नंबर को चेंज करने के बाद उन्हें दूसरे राज्यों में बेचने की तैयारी की जा रही थी. सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा है कि इस कारोबार में जो भी अधिकारी या सफेदपोश संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एबीपी गंगा की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद से मेरठ के सोतीगंज में पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है. छापेमारी में 51 लग्जरी गाड़ियों के इंजन, भारी मात्रा में चेसिस और एसीएम के अलावा 5 चोरी के वाहन और भारी तादात में गाड़ियों के पार्ट सहित अबरार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अबरार लखनऊ से भी चोरी की गाड़ियों की खरीद फरोख्त मामले में वांटेड है.
पुलिस कस रही है शिकंजा बता दें कि, मेरठ का सोतीगंज उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए बदनाम है. यही वजह है कि ये कारोबार पिछले कई वर्षों से यहां पर धड़ल्ले से चल रहा था लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें इस कारोबार पर भी हुई हैं. जिसके बाद मेरठ पुलिस इस कारोबार पर पूरी तरह शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 51 लग्जरी गाड़ियों के इंजन, 20 चेसिस के साथ भारी तादाद में चोरी के वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं.
गिरफ्त में होंगे आरोपी एबीपी गंगा से खास बातचीत में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई तब तक लगातार जारी रहेगी जब तक इस कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग जाता. पुलिस ने दावा किया कि इस गिरोह के तार और भी कई राज्यों में फैले हुए हैं जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
एबीपी गंगा ने दिखाई थी खबर बता दें कि, एबीपी गंगा ने आपको पहले भी दिखाया था कि सोतीगंज में किस तरीके से चोरी और लूट की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त होती है और उनके इंजन और चेसिस नंबर को चेंज करने के बाद उन्हें दूसरे राज्यों में बेचा जाता है. इतना ही नहीं कुछ चोरी की गाड़ियां ऐसी होती हैं जिनके पार्ट्स को खोलने के बाद यहां पर खुलेआम दुकानों में बेचा जाता है.
कड़ी कार्रवाई की जाएगी मेरठ पुलिस की छापेमारी में 5 ऐसे चोरी के वाहन बरामद हुए हैं जिनके इंजन और चेसिस नंबर को चेंज करने के बाद उन्हें दूसरे राज्यों में बेचने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन, वक्त रहते ही पुलिस की छापेमारी में सभी वाहन बरामद कर लिए गए. इसमें इनोवा गाड़ी भी शामिल है. मेरठ पुलिस का दावा है कि इस कारोबार में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस कारोबार से अर्जित करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने के लिए इन आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट और 14 A की कार्रवाई भी की जाएगी.
सीएम योगी के सख्त निर्देश पिछले कई दशकों से मेरठ के सोतीगंज में चोरी और लूट के वाहनों की खरीद फरोख्त का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें टेढ़ी होने के बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई है और अब इस कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में जुट गई है. सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा है कि इस कारोबार में जो भी अधिकारी या सफेदपोश संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: