साल 1982 में आई फिल्म ‘नमक हलाल’ में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल ने साथ काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा थे। इस फिल्म से पहले स्मिता ने कोई भी ऐसी फिल्म नहीं की थी, जिसमें स्मिता को सिम्पल रोल के साथ-साथ बोल्ड सीन भी देने थे। इस फिल्म में भी स्मिता साड़ी में ही नजर आई थी, लेकिन इस फिल्म में एक बेहद ही बोल्ड गाना था।
इस फिल्म में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन पर एक गाना फिल्माया गया। गाने के बोल थे “आज रपट जाएँ तो हमे ना उठाईयो” इस गाने में हर सिन और गाने के हर बोल सभी बहुत ही बोल्ड और रोमांटिक थे। एक इंटरव्यू में स्मिता ने बताया था की वो इस गाने को लेकर काफी डरी हुई थीं।
फिल्म ‘नमक हलाल’ के इस गाने में अमिताभ और स्मिता को बारिश में भीगते हुए फिल्माना था और स्मिता इसे फिल्माने में बहुत डरी हुई थीं और झिझक रही थीं और उनके डर को कम करने के लिए अमिताभ बच्चन ने स्मिता से शूट के पहले काफी देर तक बाते की थीं।
आपको बता दें, गाना काफी बोल्ड और रोमांटिक था। गाने को शूट करने के बाद उन्होंने ये सोचा की इस तरह के सीन उन्होंने कभी नहीं किए तो ये गाने की सीन उनके फैंस को अच्छे लगेंगे या नहीं और ये ही बात सोचते हुए स्मिता पाटिल पूरी रात रोई।
आपको बता दें, स्मिता ने अमिताभ बच्चन को कह दिया था कि वो अब एक भी कॉमर्सिअल फिल्म नहीं करेंगी। अमिताभ के काफी समझाने के बात स्मिता इस फिल्म की रिलीज के लिए राजी हुई थीं। वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद स्मिता के फैंस को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को ये गाना बहुत पसंद आया और स्मिता ने माना की उनका अंदाजा गलत था कि उनके फैन्स इन्हें पसंद नही करेंगे।