वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। अगर आप घर में हैं और बाबा विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान न हों, बाबा दरबार के दर्शन की ऑनलाइन प्रक्रिया मंदिर प्रशासन से शुरू कर दी है। अब श्री काशी विश्वनाथ टेम्पल  ट्रस्ट एप  के माध्यम से बाबा के गर्भगृह के ऑनलाइन दर्शन हो रहे हैं, बाबा विश्वनाथ के ऑनलाइन लाइव दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।


...मोबाइल क्लिक से बाबा विश्वनाथ का दर्शन


द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अहम स्थान रखने वाले बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान न हों, अब मंदिर प्रशासन ने एक क्लिक पर महादेव के दर्शन करने की व्यवस्था की है। आप श्री काशी विश्वनाथ टेम्पल ट्रस्ट एप पर जाकर लाइव दर्शन कर सकते। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह की मानें, तो लॉकडाउन की घोषणा के बाद से मंदिर में आम भक्तों के लिए दरवाजे इसलिए बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने का खतरा है। हालांकि,लॉकडाउन में भले ही भक्त बाबा के दर्शन करने नहीं मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हों, लेकिन उनकी पूजा विविवध की जा रही है। अब भक्तों की मनोकामना पूरी करते हुए मंदिर प्रशासन ने उनके लिए नई व्यवस्था की है, ताकि वो अपने घर बैठे बाबा के दर्शन कर सकें।


....भक्तों की आस्था का केंद्र हैं बाबा विश्वनाथ


काशी बाबा विश्वनाथ की नगरी है और बाबा की नगरी में भक्त बाबा के दर्शन के बगैर खुद को अधूरा महसूस कर रहे थे। इतना ही नहीं, विदेशों में रह रहे भक्त भी बाबा के दर्शन न करने से कहीं न कहीं निराश थे। मंदिर प्रशासन के लाइव दर्शन की व्यवस्था के बाद काशी सहित पूरे भारत के लोग जुड़े हैं। बाबा के लाइव दर्शन करने वालों में यूके, यूएस सहित सिंगापुर, आस्ट्रेलिया के रहने वालों की भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि चढ़ावे की राशि जो कि लगभग 2 करोड़ थी, अब लगभग 25 लाख ही पहुंची है, लेकिन ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था से भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है। भक्त अपने पूजा घर में ही महादेव का लाइव दर्शन कर रहे हैं।


...पूरी हो रही भक्ति कामना


महादेव के दर्शन की चाहत हर किसी के मन में है, अब भोले के दर्शन की इस व्यवस्था से भक्त उत्साहित हैं और वो अब लॉकडाउन के भी बाबा के दर्शन कर पा रहे हैं। लोगों का मानना है कि अब वो बाबा के लाइव दर्शन कर कोरोना से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।


यह भी पढ़ें:


ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 20 लोग क्वारंटाइन; मोहल्ला सील