बिग बॉस 13 सीजन का फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है। बिग बॉस 13 सीजन अब तक का सबसे टेढ़ा सीजन साबित हुआ। जहां एक तरफ लोग ये जानने में लगे हैं कि 13वें सीजन का विनर कौन होगा, तो वहीं दूसरी ओर फिनाले को लेकर कुछ न कुछ नया ट्विस्ट सामने आ रहे हैं।





सूत्रों के अनुसार बिग बॉस का विनर का चुनाव बहुत ही अलग तरीके से किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिनाले के दिन ही लाइव वोटिंग कराई जाएगी और उसी के आधार पर 'बिग बॉस 13' का विनर तय किया जाएगा।





खबरों की मानें तो मिड नाइट इविक्शन होगा। कहा जा रहा है कि माहिरा शर्मा इविक्ट हो चुकी हैं और दूसरा सदस्य जो बेघर होगा, वह शहनाज या फिर आरती में से होगा क्योंकि माहिरा के अलावा यही दो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं।





बुधवार से फिनाले के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी जो कि 48 घंटे तक चलेगी। यानी मंगलवार या बुधवार को ही डबल इविक्शन हो जाएगा। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि ऑनलाइन वोटिंग के अलावा एक खास टास्क भी कराया जाएगा, जो फिनाले का गेम चेंज कर सकता है। बता दें कि 'बिग बॉस 13' के फिनाले इस बार काफी ग्रैंड होने जा रहा है। देखना यह होगा कि इस बार 13वें सीजन की ट्रोफी किसके हाथ में होगी।