बिग बॉस 13 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है उतना ही संस्पेंस भी क्रिएट होने लगा है। इसी सस्पेंस के बीच लोगों को और खुद घरवालों भी इस बात का अंदाजा लगाने लगे हैं कि बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में कौन-कौन पहुंच सकता है।





बता दें कि, कुछ ही दिनों पहले पारस सीक्रेट रूम से बाहर आए और बाहर आते ही उन्होंने सबकी पोल खोल दी। जब पारस सीक्रेट रुम में थे तो उन्होंने सिद्धार्थ को टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी बताए। उन्होंने कहा था कि 'मेरे मुताबिक सिद्धार्थ, मैं, असीम रियाज, शहनाज गिल हैं। दो कंटेस्टेंट्स में मुझे कंफ्यूजन हैं। वो हैं माहिरा शर्मा औस शेफाली जरीवाला।





अब पारस छाबड़ा की ये लिस्ट कितनी सही निकलती है और कितनी गलत है ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। फिर पारस छाबड़ा ये बोलते हुए भी नजर आए की हिंदुस्तानी भाऊ सबसे वीक हैं। उसके बाद आरती सिंह, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा और अरहान खान को निकलना चाहिए, फिर विकास गुप्ता को जाना चाहिए।





सीक्रेट रूम में पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। पारस और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई। पारस घर में एंट्री ले चुके हैं। सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला भी मुख्य घर में जाएंगे। सिद्धार्थ तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। अब वो ठीक होकर गेम में लौट चुके हैं।