हमीरपुर. कोरोना काल में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किये बगैर संक्रमितों की मदद करने में जुटे हैं. हमीरपुर में भी एक शख्स महामारी के समय में भी कोरोना मरीजों की तन-मन और धन से सहायता करने में लगा हुआ है. समाजसेवी जावेद हबीब कोरोना संक्रमितों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं.
जावेद हबीब कोरोना मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस को फ्री डीजल उपलब्ध करा रहे हैं. इतना ही नहीं वे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्धा करा रहे हैं. जिनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं वे उनको नकद राशि भी दे रहे हैं.
जावेद हबीब का खुद का एक पेट्रोल पंप है. वो राजकीय इंटर कॉलेज में क्लर्क पद पर तैनात हैं. वे कोरोना मरीजों से हाल-चाल लेते और अपने पेट्रोल पंप में कर्मचारियों को निर्देश देते हैं. जावेद से जब गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का इस कोरोना काल में दुख नहीं देखा गया तो वह खुद उनकी मदद के लिए आगे आए. जावेद बताते हैं कि बुंदेलखंड बहुत ही पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. यहां पर लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करनी चाहिए.
ऐसे कर रहे हैं मदद
जावेद हबीब ने कोविड-19 नाम से एक ग्रुप बनाया हुआ है. वे अपने लोगों के साथ मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां और जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा जावेद अपने पेट्रोल पंप से कानपुर या लखनऊ रेफर होने वाले मरीजों को फ्री डीजल व पेट्रोल उपलब्ध करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: