Train Covers Shortest Distance in Jalaun: कोविड-19 महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से बंद देश की सबसे कम दूरी तय करने वाली तीन डिब्बों की कोंच-एट शटल ट्रेन (Konch Ath Shuttle Train) को आज से फिर एक बार शुरू कर दिया गया है. स्थानीय जनता और न्यायार्थी कल्याण संगठन की मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा इस ट्रेन को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. जो कोंच (Konch) से एट (Ath) के लिये दिन में 2 चक्कर और 1 चक्कर रात में लगाया करेगी. जिससे यहां की जनता को यात्रा में सुविधा हो सके. ट्रेन के शुरू होने से जनता में बेहद खुशी है. ट्रेन के संचालन को देखने के लिए जनता की कोंच स्टेशन पर भीड़ देखने को मिली.


13 किलोमीटर की दूरी तय करती है ये ट्रेन


बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण भारत सरकार द्वारा सभी ट्रेनों को 23 मार्च से बंद कर दिया गया था. जिसमें देश की सबसे कम 13 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली कोंच-एट शटल ट्रेन भी शामिल थी. डेढ़ साल तक इस ट्रेन के बंद रहने से लोगों को यात्रा में असुविधा हो रही थी, लेकिन जैसे-जैसे भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन खोला गया और ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया, वैसे ही कोंच के लोगों को उम्मीद थी कि कोंच से एट तक चलने वाली शटल ट्रेन को भी शुरू कर दिया जायेगा. लेकिन इस ट्रेन के शुरू न होने से लोगों में मायूसी देखने को मिली थी. लेकिन लगातार स्थानीय जनता और न्यायार्थी कल्याण संगठन द्वारा भारत सरकार तथा रेल प्रशासन को लगातार पत्र लिखे जा रहे थे. जिससे इस ट्रेन का सफल संचालन शुरू कराया जा सके.


संचालन शुरू होने से यात्री खुश हुए


आज 23 अगस्त को लगभग डेढ़ साल बाद इस ट्रेन का संचालन शुरू कराया गया. इस ट्रेन को सुबह एट के लिये स्टेशन अधीक्षक राजीव कौशिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन कोंच से सुबह 6.35 और 8.50 पर दो चक्कर लगाएगी. जबकि शाम को भी इसका संचालन किया जायेगा. यह ट्रेन सुबह और शाम को इंटरसिटी से मिलान कर वापिस कोंच के लिये आएगी. ट्रेन के शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिली. लोगों का कहना है कि इस ट्रेन के चलने से उन्हें बहुत सुविधा होगी, साथ ही कोरोना महामारी के दौरान जो दिक्कत भीड़ भाड़ होने के कारण हुई थी वह कम होगी.


कोंच के स्टेशन अधीक्षक राजीव कौशिक ने बताया कि, यह ट्रेन स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है. यह दिन में दो चक्कर लगाएगी, साथ में एक चक्कर रात में लगाया करेगी.


ये भी पढ़ें.


नरौरा घाट पर कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान