टैटू के रंग में रंगी टीवी की ये एक्ट्रेस, देखें टीवी की मशहूर बहुओं का टैटू अवतार
टैटू बनवाना आजकल फैशन का एक हिस्सा बन चुका है। बड़ी संख्या में लोग अपने शरीर पर टैटू गुदवाते हैं। छोटे और बड़े पर्दे के ऐसे कई अभिनेता-अभिनेत्री रहे हैं जिन्हें टैटू का काफी शौक रहा है।
![टैटू के रंग में रंगी टीवी की ये एक्ट्रेस, देखें टीवी की मशहूर बहुओं का टैटू अवतार This TV actress in the color of tattoos, see the tattoo avatar of the famous daughters-in-law of TV टैटू के रंग में रंगी टीवी की ये एक्ट्रेस, देखें टीवी की मशहूर बहुओं का टैटू अवतार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/12185410/Collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पर्मनेंट टैटू बहुत सोच समझ कर बनवाना चाहिए क्योंकि अगर आपने एक बार टैटू बनवा लिया तो इसे हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। टैटू खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने में लोगों की मदद करता है। आम लड़कियां तो आम लड़कियां टीवी एक्ट्रेस भी टैटू बनवाने में पीछे नहीं हैं। ये सितारे टैटू कभी शौक के लिए, तो कभी अपने किसी खास के लिए बनवाते हैं। ये ही नहीं अपने टैटू की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है टीवी की उन अभिनेत्रियों और उनके टैटू के बारे में जो अपने टैटू की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं।
जेनिफर विंगेट
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है जेनिफर विंगेट का जो छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। जेनिफर विंगेट टीवी शो 'बेपनाह' से मशहूर हो चुकी हैं। जेनिफर विंगेट ने अपने कंधे पर 'हकुना मटाटा' लिखवाया हुआ है। जिसका मतलब बेफिक्र होता है।
कविता कौशिक
कविता टीवी शो 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभा चुकी हैं अभिनेत्री कविता कौशिक ने अपने शरीर पर दो टैटू बनवाए हुए हैं। उन्होंने पीठ पर भगवान शिव का टैटू बनवा रखा है और कमर पर भगवान श्रीकृष्ण का टैटू बनवाया हुआ है।
रश्मि देसाई
रियलिटी शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी टैटू बनाया हुआ है। उन्होंने अपने बाएं पैर पर कमल के फूल का टैटू बनवा रखा है।
अनीता हसनंदानी
सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में शगुन का किरदार करने वालीं अनीता हसनंदानी ने भी अपनी कलाई पर 'आर' अक्षर का टैटू बनवा रखा है। आर उनके पति के नाम का पहला अक्षर है, उनके पति का नाम रोहित रेड्डी है।
देवोलीना भट्टाचार्जी
छोटे पर्दे पर गोपी बहू से मशहूर हुईं देवोलीना ने अपनी कमर और गर्दन पर टैटू बनवाया है। देवोलीना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
पवित्रा पुनिया
पवित्रा छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। पवित्रा पुनिया पिछले साल अपने सात चक्र के टैटू को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने अपनी पीठ पर चक्र का टैटू बनवाया है।
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने अपने हाथ में काफी लंबे समय से टैटू बनवाया हुआ है। उन्होंने अपने बाए हाथ की कलाई पर मां नाम का टैटू बनवाया है। करिश्मा तन्ना कई टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)