शामली. सदर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां तैनात महिला सिपाही मां होने के साथ-साथ ड्यूटी का भी फर्ज निभा रही है. ये सिपाही अपनी 8 महीने की बच्ची को गोद में लिये ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं. महिला सिपाही जहां मां की ममता का कर्तव्य निभा रही है तो वहीं देश के प्रति अपना फर्ज भी साथ-साथ अदा कर रही है. महिला सिपाही रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी करती हैं.


सिपाही अंजू जहां अपनी 8 महीने की बच्ची की देख भाल कर रही है, वहीं, बढ़िया तरीके से ड्यूटी का फी फर्ज अदा कर रही है. इस दौरान वो किसी भी काम में अपने अधिकारियों को शिकायत का मौका भी नहीं देती हैं. हेल्प डेस्क पर महिलाओं की शिकायत आने पर वह बखूबी तरीके से उनका निस्तारण करा रही है.


अंजू के पति भी पुलिस में हैं
अंजू ने बताया कि उनके पति भी पुलिस में हैं. वो कहती हैं कि आज तक किसी भी मामले मैंने शिकायत का मौका नहीं दिया. मैं बड़ी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मां होने का फर्ज अदा कर रही हूं. बेटी पैदा होने के बाद से ही वो दोनों काम साथ-साथ कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:



छात्रों को टेबलेट देने का एलान कर सकती है योगी सरकार, चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी


UP: हंगामेदार तरीके से शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा