Noida News: नोएडा की सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान
UP News: नोएडा शहर में अब सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी. इस बारे में एडीसीपी रणविजय सिंह ने अधिक जानकारी दी है.
Noida News: नोएडा शहर में अब सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी. शहर में बड़े पैमाने पर पार्किंग ठेकेदारों द्वारा निर्धारित जगह से ज्यादा सड़कों पर वाहनों को खड़ा कराया जाता है, जिससे सड़कों पर जाम लगने की स्थिति बन जाती है. इसको लेकर ट्रैफिक विभाग अब उन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है, जो अवैध तरीके से पार्किंग के नाम पर पर्ची दे रहे हैं और लोगों से अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं.
नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में अवैध पार्किंग की वसूली की जाती है, जिससे सड़कों पर भयंकर जाम लगने की स्थिति बन जाती है. सड़क के साथ-साथ प्राधिकरण द्वारा बनाई गई साइकिल स्टैंड पर भी वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है और उनसे अवैध पार्किंग की वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं नोएडा के सेक्टर 57, 58 ,59, 60 में तो बड़ी गाड़ियों पर एंट्री के नाम पर भी ठेकेदार द्वारा प्राधिकरण की अवैध पर्ची देकर वसूली की जा रही है.
एडीसीपी रणविजय सिंह ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले पर एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि लगातार सड़कों पर अवैध तरीके से पार की वसूली करने की शिकायत सामने आ रही है, जिसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ठेकेदार द्वारा अवैध पार्किंग कराकर सड़कों को जाम करने की बात सामने आई है, इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-