मेरठ: कृषि कानून के समर्थन में हजारों किसानों की दिल्ली कूच की तैयारी, विरोध कर रहे किसान गुटों से टकराव के आसार
कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली से लगे बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच मेरठ में हजारों किसान कानून के समर्थन में उतर आये हैं और दिल्ली कूच की तैयारी में जुट रहे हैं.
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान कृषि बिल के समर्थन में आज ट्रैक्टर और ट्राली में में बैठकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि मोदी सरकार अगर कृषि कानून में संशोधन के लिए तैयार हो गई है तो फिर किस बात का विवाद. क्योंकि मोदी सरकार हमेशा गांव गरीब और किसानों की बात करती है, इसलिए हमें मोदी सरकार पर भरोसा है कि वह हमारे साथ गलत नहीं करेगी.
कानून के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे किसान
हजारों किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं और वे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर हाथों में बैनर और पोस्टर लगाकर किसान दिल्ली जाने के लिये इकट्ठा हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि पहली बार उन्हें आजादी मिली है कि वह अपनी फसल को देश के किसी भी कोने में दे सकते हैं. वहीं कॉन्ट्रक्ट फार्मिंग में उन्हें यह अधिकार दिया गया है कि वह तो कांटेक्ट करें ना चाहे तो ना करें, कोई जबरदस्ती उनसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग नहीं करा सकता.
भारतीय किसान यूनियन को झटका
सरकार के समर्थन में किसान उतर आये हैं. जिस तरीके से राकेश टिकैत के नेतृत्व में पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान यूपी बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से धरना दे रहे थे, आज उन्हीं के गढ़ से किसानों का एक बहुत बड़ा धड़ा सरकार के समर्थन में उतर आया है. कहीं ना कहीं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं में खलबली मचनी शुरू हो गई है.
किसानों के बीच हो सकता है टकराव
इस बीच बीते 25 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के समर्थन में मेरठ से दिल्ली कूच करने वाले किसान और विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है. हालांकि दिल्ली से सटी सीमाओं पर पुलिस बल चौकस है.
ये भी पढ़ें.
हमीरपुर: नाबालिग चाचा ने पांच साल की भतीजी के साथ किया रेप, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया केस