नवोदय प्रवेश परीक्षा में ढाई हजार छात्र रहे गैरहाजिर,प्रशासन रहा मुस्तैद
बुगरासी स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल दस परीक्षा केंद्र बनाए गए।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा: शनिवार को जिले में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। प्रशासन की सख्ती के चलते कहीं से भी किसी नकल करने की घटना सामने नहीं आई है। सभी दस परीक्षा केंद्रों पर तकरीबन 2572 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी।
बुगरासी स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल दस परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रत्येक केंद्र पर छह सौ परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था थी। जिले भर से कुल 6010 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से केवल 3438 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2572 गैरहाजिर रहे।
एडीआइओएस डा. पूरन सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर नकल रोकने लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे की नजर में हुई परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन हुई है। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए दो उड़न दस्ते बनाए गए थे। ये उड़न दस्ते बारी-बारी से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण करते रहे। प्रश्न-पत्रों में कुछ विद्यार्थियों को मामूली सी दिक्कत आई तो कक्ष निरीक्षकों ने आसानी से दूर कर दिया। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे।