इस वजह से ताजमहल की नींव और सुंदरता के लिए पैदा हुआ खतरा, केंद्र से दखल देने की मांग
ताजमहल के आसपास पानी की जबरदस्त कमी हो गई है. पानी की कमी के कारण इसकी सुंदरता के लिए खतरा पैदा हो गया है.
![इस वजह से ताजमहल की नींव और सुंदरता के लिए पैदा हुआ खतरा, केंद्र से दखल देने की मांग threat for beauty of taj mahal due to lack of water around it in Agra इस वजह से ताजमहल की नींव और सुंदरता के लिए पैदा हुआ खतरा, केंद्र से दखल देने की मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06141517/tajmahal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा. दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल की सुंदरता पर खतरा पैदा हो गया है. दरअसल, ताजमहल के आसपास नदी में पानी की कमी हो गई है. पानी की कमी होने के कारण इस धरोहर की सुंदरता के लिए खतरा तो है ही साथ ही इसकी नींव भी कमजोर हो रही है. आगरा के मेयर नवीन जैन ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है.
मेयर ने कहा, "90 नालों में से 29 नालों का पानी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए फिल्टर कर यमुना नदी में छोड़ा जाता है. बाकी बचे 61 नालों के पानी के लिए मंजूरी लेनी होगी. विकल्प के तौर पर स्पेशल केमिकल के जरिए नालों का पानी फिल्टर किया जा रहा है."
Out of 90 runnels, water from 29 runnels is filtered using Sewage Treatment Plant & then released in Yamuna. Remaining 61 runnels are yet to get nod for STP. Alternatively, special chemicals used to filter their water: Naveen Jain, Agra mayor
— ANI UP (@ANINewsUP) February 12, 2021
केंद्र सरकार से दखल देने की मांग उन्होंने आगे कहा, "हम ताजमहल की सुंदरता के बारे में चिंतित हैं क्योंकि इसके चारों ओर पानी की निरंतरता की कमी है. ताजमहल के आसपास लगातार पानी का प्रवाह भी इसकी नींव को मजबूत करता है. यदि इसके आसपास पानी नहीं हुआ तो वहां, काई और कीड़े हो जाएंगे, जिससे इसकी सुंदरता को खतरा पैदा होगा. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इस ओर ध्यान दें."
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर के चंदे पर अब शंकराचार्य स्वरूपानंद ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर नहीं वीएचपी का दफ्तर बनेगा
उत्तराखंड आपदा: भारी मशीनरी लेकर पहुंचा चिनूक हेलिकॉप्टर, फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)