आगरा. दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल की सुंदरता पर खतरा पैदा हो गया है. दरअसल, ताजमहल के आसपास नदी में पानी की कमी हो गई है. पानी की कमी होने के कारण इस धरोहर की सुंदरता के लिए खतरा तो है ही साथ ही इसकी नींव भी कमजोर हो रही है. आगरा के मेयर नवीन जैन ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है.


मेयर ने कहा, "90 नालों में से 29 नालों का पानी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए फिल्टर कर यमुना नदी में छोड़ा जाता है. बाकी बचे 61 नालों के पानी के लिए मंजूरी लेनी होगी. विकल्प के तौर पर स्पेशल केमिकल के जरिए नालों का पानी फिल्टर किया जा रहा है."





केंद्र सरकार से दखल देने की मांग
उन्होंने आगे कहा, "हम ताजमहल की सुंदरता के बारे में चिंतित हैं क्योंकि इसके चारों ओर पानी की निरंतरता की कमी है. ताजमहल के आसपास लगातार पानी का प्रवाह भी इसकी नींव को मजबूत करता है. यदि इसके आसपास पानी नहीं हुआ तो वहां, काई और कीड़े हो जाएंगे, जिससे इसकी सुंदरता को खतरा पैदा होगा. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इस ओर ध्यान दें."


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर के चंदे पर अब शंकराचार्य स्वरूपानंद ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर नहीं वीएचपी का दफ्तर बनेगा


उत्तराखंड आपदा: भारी मशीनरी लेकर पहुंचा चिनूक हेलिकॉप्टर, फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन