हाथरस, एबीपी गंगा। बीएसपी के दिग्गज नेता रामवीर उपाध्याय को धमकी भररा पत्र मिला है। इसमें बच्चे के अपहरण की बात लिखते हुए 22 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। इस संबंध में उनके निजी सचिव ने पुलिस को तहरीर दी है। पूर्व मंत्री के आवास पर बने कार्यालय में 15 मई को स्पीड पोस्ट से एक लिफाफा पहुंचा। लिफाफा खोला गया तो उसमें धमकी भरा पत्र था। इसमें परिवार के किसी बच्चे का अपहरण करने की धमकी देते हुए 22 करोड़ रुपये खाते में डालने की बात लिखी है।


मोबाइल नंबर भी लिखा


पत्र में 13 मोबाइल नंबर लिखे हैं। लिखा है कि उक्त नंबरों पर कॉल कर बोलें 420 नंबर मुनीम। फोन उठाने वाले को रकम दे दें। लिफाफे पर प्रेषक का नाम केके पाठक, हाउस नंबर 1, जामुन वाली गली, सासनी, हाथरस लिखा है। पूर्व मंत्री के निजी सचिव रानू पंडित ने कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी है। तहरीर के साथ पत्र की छाया-प्रति भी लगाई है। रामवीर उपाध्याय ने कहा है कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। हमेशा से जनता की सेवा करता रहा हूं और करता रहूंगा। पुलिस ने पहले भी इस तरह के पत्रों के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस को निष्पक्ष और प्रभावी रूप से पत्र भेजने वालों की तलाश करनी चाहिए।



जारी है जांच


हाथरस गेट के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री को दी गई धमकी के संबंध में उनके सचिव ने तहरीर दी है। पत्र के हर बिंदु की जांच की जा रही है। जो भी पता अंकित है, उसकी भी पड़ताल चल रही है। फोन नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



पहले भी मिल चुकी है धमकी


पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को पहले भी धमकी भरा पत्र मिला था। वह खत अलीगढ़ के सासनी गेट स्थित खिरनी गेट डाकघर से पोस्ट हुआ था, मगर उस मामले का आज तक पर्दाफाश नहीं हो पाया। अब फिर से मिले पत्र ने सनसनी मचा दी है। इसमें 22 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रामवीर को 18 जुलाई 2018 को धमकी भरा पत्र मिला था। उसमें उनके बेटे चिरागवीर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की तो यह स्पष्ट हुआ कि यह पत्र अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र स्थित खिरनी गेट डाकघर से भेजा गया था। पुलिस ने वहां जाकर पड़ताल की लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग सका और यह मामला यूं ही रह गया। अब फिर से बच्चे के अपहरण की बात कहते हुए 22 करोड़ की डिमांड की गई है।