UP Crime News: बस्ती में कल होनेवाली शादी पर ग्रहण लग गया है. लालगंज क्षेत्र के भिरितिया गांव निवासी बुजुर्ग रामगोपाल की भतीजी की बारात आनेवाली है. दबगों के खौफ से परिवार की महिलाएं घर में कैद हैं. पुरुष घर छोड़कर गायब हो गए हैं. रामकृपाल और अन्य साथी दबंगों ने टेंट में आग लगाने और मारपीट करने की धमकी दी है. दबंगों की धमकी से घर में शादी की खुशियां फीकी पड़ गई हैं. बुजुर्ग रामगोपाल और कृपाशंकर के बीच जमीन का विवाद काफी पुराना है. तत्कालीन एडीएम ने बिना जांच पड़ताल किए कृपाशंकर के प्राथना पत्र पर पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया था.


घर में शादी की खुशी पड़ी फीकी


पुलिस ने कृपाशंकर को विवादित जमीन पर निर्माण करने की छूट दे दी. पुलिस की शह पाकर कृपाशंकर ने विवादित स्थल पर निर्माण करवा लिया. निर्माण कार्य रोकवाने के लिए रामगोपाल ने राजस्व अधिकारियों और पुलिस अफसरों से गुहार लगाई. उन्होंने मामला कोर्ट में होने का भी हवाला दिया. पुलिस ने रामगोपाल की एक न सुनी और दीवाल का निर्माण हो जाने दिया. 25 मई को रामगोपाल विवादित जमीन पर दीवाल के निर्माण कार्य रोकने खुद पहुंचे. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.


दबंगों की धमकी से डरा परिवार


पुलिस ने रामकृपाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली मगर रामगोपाल चौधरी की शिकायत अब तक दर्ज नहीं की. रामगोपाल के विरोधियों का मनोबल बढ़ गया. उन्होंने रामगोपाल के घर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की. पीड़ित रामगोपाल ने दबंगई का वीडियो पुलिस अफसरों को दिया. वीडियो देने के बावजूद बावजूद दबंगों पर कार्रवाई नहीं हुई. अब घर की महिलाएं एक कमरे में कैद रहने को मजबूर हैं. बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.


खौफ के साए में जी रहे परिवार को मेहमानों की सुरक्षा की चिंता है. पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. घटना की जानकारी होने पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने तत्काल एसओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसओ लालगंज ने पूरे प्रकरण पर कहा कि एक पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज है. दूसरा पक्ष अभी थाने पर नहीं आया है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए गांव में फोर्स लगा दी गई है. कानून का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जायेगा. 


UP New DGP: आरके विश्वकर्मा का बढ़ेगा का कार्यकाल या यूपी पुलिस को मिलेगा नया बॉस? डीजीपी को लेकर अटकलों का दौर शुरू