महाराजगंज (Maharajganj) जनपद की सदर कोतवाली पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी (Threatened to Blow up with a Bomb) देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपी ने फेसबुक (Facebook) पर फर्जी आईडी (Fake ID) बनाकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस का कहना है कि समान आईडी से आपत्तिजनक टिप्पणी भी आरोपी ने की थी. सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.


पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए रची साजिश


फौरन आलाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई. धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी की जांच करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने सदर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल (Cyber Cell) को सौंपी. एएसपी आतिश सिंह ने बताया कि तफ्तीश करते करते पुलिस सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहानिया चौधरी निवासी मुबारक तक पहुंच गई. पुलिस ने मुबारक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस की पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासा हुआ. मुबारक ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दूसरे शख्स को फंसाने की साजिश रची थी.


Muzaffarnagar News: हथियार सप्लायर गैंगस्टर की संपत्ति जब्त, 8 लाख की जमीन पर पुलिस ने लगाया सरकारी बोर्ड


फर्जी फेसबुक आईडी से की आपत्तिजनक टिप्पणी


उसने दूसरे दूसरे शख्स के नाम से फेसबुक आई़डी बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी को पोस्ट कर दिया. देखते देखते पोस्ट (Post) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल होने लगा. साइबर सेल की टीम और कोतवाली पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी थी. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी पकड़ा गया. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुबारक को जेल रसीद कर दिया है. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल सेट और सिम कार्ड बरामद हुआ है. 


Ballia News: 'आरोप लगकर कुकृत्य को छुपाने का प्रयास', मनीष सिसोदिया के 'ऑफर' वाले ट्वीट पर बोले दयाशंकर सिंह