मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोशल मीडिया पर अपराधों के रेट लिस्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है. धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई करने के लिए 5000 रुपये, घायल करने के लिए 10000 रुपये और हत्या करने के लिए 55 हजार रुपयों का रेट लिखकर पोस्टर वायरल किया गया है. पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि सभी हथियार हमारे होंगे और जमीन कब्जा करने के मामले भी हल किए जाते हैं.


अपराध की रेट लिस्ट
मेरठ में ये पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में पैसो के बदले हत्या की सुपारी लेने का जिक्र है, बाकायदा पोस्टर में अलग-अलग तरह की रेट भी बताए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्टर में बाकायदा 55 हजार रुपये में हत्या, धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई करने के लिए 5000 रुपये और किसी को घायल करने के लिए 10000 रुपये का रेट दिया गया है. पोस्टर में संपर्क करने के लिए बदमाश का मोबाइल नंबर भी दिया गया है. पोस्टर में एक लड़का काला चश्मा लगाकर खड़ा है.


मेरठ से कोई लेना देना नहीं
वायरल पोस्टर के बारे में मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि ये पोस्ट व्यापारियों के व्हाट्सएप के एक ग्रुप में किसी विकास हरित नाम के शख्स ने डाला है. एसएसपी ने कहा कि पोस्टर में दिखने वाले शख्स का मेरठ से कोई लेना देना नहीं है. पोस्टर पर लिखे नंबर की जांच में पाया गया है कि वो नंबर भी राजस्थान का है. एसएसपी ने बताया कि जिसने भी इस तरह की पोस्ट को मेरठ की बताकर वायरल किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें:



गोंडा: चुटकी बजाते ही गणित के प्रश्नों को हल कर देता है 6 साल का लक्ष्य, ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप


प्रयागराज: अतीक और बच्चा पासी के बाद अब सपा के इस नेता की संपत्तियों पर चला बुलडोजर, एक ही दिन में लगी 25 करोड़ की चपत