गोंडा. एंटीजन किट की हेराफेरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एंटीजन किट के 80 डिब्बे बरामद किए हैं. किट की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रहा है. मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने महामारी एक्ट आपदा अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही थी.


गिरफ्त में आए आरोपी विनीत सिंह, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला और शिव सिंह है. आरोपी सरकारी अस्पतालो में रखी एंटीजन किटों को अपने सहयोगियो की मदद से अपने घर में रखते थे. मौका मिलने पर कालाबाजारी कर अलग-अलग पैथोलॉजी लैबों को बेच कर मुनाफा कमा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.


क्या बोली पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों चेकिंग के दौरान पुलिस ने 80 डिब्बा एंटीजन किट बरामद किया था, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये तक की है. उसी समय केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. हेराफेरी में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी व प्राइवेट लैब के कर्मचारी शामिल थे. ये लोग सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को मुनाफा देकर देकर एंटीजन की खरीदारी कर लखनऊ तक बेचते थे.


ये भी पढ़ें:


कुंभ में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े पर तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र रावत में खींचतान, जानें- क्या है मामला


गाजियाबाद मामले में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, SP बोले- सपा नेता की तलाश में छापेमारी जारी