Kidnapping in Mau: यूपी मऊ में कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पूर्व प्रधान का अपहरण कर लिया. हालांकि, पूर्व प्रधान किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकले. रास्ते में किसी स्थानीय व्यक्ति से फोन मांगा और घर पर फोन कर अपने बेटे को इसकी जानकारी दी. बेटे ने फौरन एसपी को घटना के बारे में बताया. पुलिस (Police) पूर्व प्रधान द्वारा बताई लोकेशन पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दो आरोपी इस दौरान फरार हो गए.
ये मामला मधुबन क्षेत्र के दरौधा माधवपुर का है. पूर्व प्रधान और ईंट भट्टा मालिक रामशब्द पटेल का बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने कुंडा कुचाई के पास से सुबह अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने रामशब्द का मोबाइल वहीं फेक दिया और उन्हें लेकर फरार हो गए.
एसपी सुशील धुले ने बताया कि आरोपी रामशब्द का अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उन्हें बेहोश करने वाला इंजेक्शन लगा दिया था. बदमाशों को अंदाजा था कि इंजेक्शन देने के बाद काफी देरी तक बेहोश रखा जा सकेगा. बदमाश रामशब्द को गाड़ी की डिग्गी में डालकर कुछ अन्य इंतजाम करने चले गए. एक साथी को निगरानी के लिए वहां छोड़ दिया था.
थोड़ी देर में ही अपहृत रामशब्द को उसी दौरान होश आ गया और वह चुपके से निकल भागा. नजदीक ही रास्ते में कोई व्यक्ति मिल गया जिसके फोन से उसने पूरी घटना की सूचना अपने बेटे को दी. एसपी ने नजदीक थाना चिरैयाकोट पुलिस को तुरंत मौके पर जाने का आदेश दिया. जिसके बाद थाने के पुलिस ने जाकर आरोपियों को घेरा. मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: