Fatehpur Murder: जानवरों को चराने से मना करने पर दबंगों ने ली शख्स की जान, हिरासत में तीन आरोपी
यूपी के फतेहपुर जिले में एक शख्स को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है. दरअसल, शख्स ने अपने खेतों में जानवरों को चराने का विरोध किया था. जिसके बाद कुछ दबंग हथियार लेकर उस पर टूट पड़े.
![Fatehpur Murder: जानवरों को चराने से मना करने पर दबंगों ने ली शख्स की जान, हिरासत में तीन आरोपी Three accused detained for allegedly murder a man in Fatehpur ANN Fatehpur Murder: जानवरों को चराने से मना करने पर दबंगों ने ली शख्स की जान, हिरासत में तीन आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/e6187bc147ba834e8b84939a92a6f27d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murder in Fatehpur: यूपी (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले में एक शख्स को अपने खेत में जानवरों को चराने का विरोध करना महंगा साबित हुआ है. विरोध पर दबंगों ने खेत मालिक को बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान खेत मालिक को बचाने आए उसके दो भाइयों को भी दबंगों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वही, इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने परिजनों से मिलकर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.
दिल दहला देने वाला ये मामला चांदपुर थाना इलाके के मदरीपुर गांव का है. खबर के मुताबिक, मिथिलेश अपने जानवरों को राम विशाल साहू के खेत में चरा रहा था. राम विशाल अपने खेतों में जानवर चराए जाने का विरोध करने लगा. इससे नाराज मिथिलेश अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर मिथिलेश पर टूट पड़ा. दबंगों ने धारदार हथियार से हमलाकर मिथिलेश की जान ले ली. बीच-बचाव में आए मिथिलेश के भाई मनोज और राज को भी दबंगों ने घायल कर दिया.
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मिथिलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया एलान
UP Election 2022: क्या यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? जानें- CM फेस को लेकर क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)