महोबा में शिलाजीत बेच रहे तीन संदिग्ध अफगानी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
महोबा में पुलिस ने तीन संदिग्ध अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि ये तीनों अफगानी शिलाजीत बेच रहे थे।
महोबा, एबीपी गंगा। महोबा पुलिस ने सोमवार को चरखारी कस्बे से तीन संदिग्ध अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। तीनों अफगानी नागरिक शिलाजीत बेचने का काम कर रहे थे। इनमे से दो लोग टूरिस्ट वीजा और एक बिजनेस वीजा पर आये हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों के पासपोर्ट चेक कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
महोबा मुख्यालय के कृष्णा रेजीडेंसी में 22 तारीख को तीन अफगानी नागरिक आये और एक कमरा किराये पर लिया। जिसमे हकीमी मोहम्मद नवी का बिजनेस वीजा है और बजीरी जवी उल्ला, पायेंदा जदा आगा गुल इन दोनों का टूरिस्ट वीजा है। यह लोग होटल में रहकर शिलाजीत बेचने का काम कर रहे थे। इस दौरान जब यह लोग चरखारी कस्बे में शिलाजीत बेच रहे थे तभी पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाकर पूछताछ में जुट गई।
होटल मैनेजर राहुल गुप्ता ने बताया कि यह लोग 22 तारीख से यहां पर रुके हुए हैं, जिसकी सूचना हमने कोतवाली पुलिस को भी दी थी। यह लोग शिलाजीत बेचने का काम करते हैं, जिनकी उम्र 21 से 35 वर्ष तक है।
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि तीन अफगानी व्यापार करते घूम रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसमे दो लोगों के पास टूरिस्ट पासपोर्ट और एक के पास बिजनेस पासपोर्ट है। इंटेलिजेंस की टीम भी जानकारी जुटा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।