नोएडा: बांग्लादेशी नागरिक की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी
यूपी के नोएडा में बीटा-2 थाना क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिक की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया के इस वारदात में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
![नोएडा: बांग्लादेशी नागरिक की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी Three arrested in Bangladeshi citizen murder case in Noida नोएडा: बांग्लादेशी नागरिक की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27142956/ARRESTED.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एजेसी. गौतमबुद्ध नगर जनपद में एक बांग्लादेश नागरिक की हत्या के आरोप में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय विशाल पांडे ने सोमवार को बताया, ‘‘थाना बीटा-2 क्षेत्र के गांव नटों की मढैया निवासी मिलन का किसी बात को लेकर अरुण वीर, किशन, पप्पू आदि से झगड़ा हो गया.’’
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों ने रविवार की रात को मिलन को शराब पीने के बहाने बुलाया. पांचों ने उसपर ईंटों से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई.’’
अपर उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना बीटा- दो पुलिस ने आज हत्या के आरोप में मिलन की हत्या में शामिल अरुण वीर, किशन और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके दो साथी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
बिसरख क्षेत्र में मिला शव
वहीं, एक अन्य घटना में बिसरख थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के पास बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी से एक व्यक्ति का शव मिला है. बिसरख के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि पुलिस को पानी में शव होने की सूचना सुबह मिली.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 फीट गहरे बेसमेंट के अंदर से क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त 37 वर्षीय राकेश त्रिवेदी के रूप में हुई है. चौहान ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है कि त्रिवेदी की मौत दुर्घटना है या हत्या.
ये भी पढ़ें.
ISI के हनीट्रेप में फंसा था गोरखपुर का शख्स, कई अहम इलाकों की कर रहा था रेकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)