नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना फेस 2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक तरफ जहां कोरोना काल में लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन पाने के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं वहीं, ये तीनों रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर मुनाफा कमाने में लगे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. 


मुनाफा कमा रहे थे आरोपी 
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मुनाफा कमा रहे थे. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से परेशान है. लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं वहीं ये तीनों लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर पैसे कमाने में लगे हुए थे. ये लोग जरूरतमंद लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन अपनी मर्जी के दाम में बेचकर कालाबजारी कर रहे थे. 


एक इंजेक्शन की कीमत थी 37 हजार
तीनों आरोपी पहले तो अलग-अलग अस्पतालों और स्टोर से जरूरतमंदों के नाम पर सस्ती कीमत पर रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदकर जमा कर लेते थे फिर मोटी कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाते थे. ये लोग 37 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन बेचते थे. पुलिस को इनके कब्जे से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें: 


Coronavirus In UP: कोरोना का भयावह रूप, तीन दिन में हो गई पति, बेटे और बहू की मौत


UP Coronavirus Update: सामने आए 26780 नए केस, 24 घंटे में 353 लोगों की हुई मौत