मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र के रिठानी में पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली से हुए घायल हुए हैं तो वहीं मौके से तीन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया है।
बावरिया गिरोह के सरगना रामवीर समेत तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। बदमाशों पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, इनके पास से तीन तमंचे और भारी तादात में कारतूस भी हुए बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम को क्षेत्र में बावरिया गिरोह के घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद चेकिंग के दौरान रात करीब 12 बजकर 10 मिनट के पास परतापुर क्षेत्र के शताब्दी नगर के लाल क्वार्टर एरिया में बावरिया गिरोह के सरगना रामवीर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश रामवीर उर्फ सुखबीर एवं उसके साथी संजू तथा सचिन घायल हो गए। घायल बदमाशों के तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं।
पूछताछ में पता चला है कि परतापुर की बृजबिहार कॉलोनी में हुई वारदात में ये बदमाश शामिल थे। गिरोह के सरगना रामवीर पर कई जिलों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इस गिरोह का आपराधिक इतिहास खंगाल रही थी ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके।