टिकट खिड़की पर किसकी होगी जीत और किसकी हार, जब टकराएंगी ये 3 बड़ी फिल्में
इस शुक्रवार 3 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं। तीनों ही फिल्में बड़े बजट और बड़े सितारों से सजी हुई हैं। 'सन्नी देओल' के बेटे 'करण देओल' की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' और सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' साथ ही संजय दत्त की होम प्रोडक्शन फिल्म 'प्रस्थानम', ये तीनों फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड में कई फिल्मों का एक साथ एक ही दिन पर रिलीज होना कोई नई बात नहीं है। अब ऐसा ही कुछ आने वाले शुक्रवार यानि 20 सितम्बर को होने वाला है। इस शुक्रवार को 3 बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। जिसमें सबसे पहले सन्नी देओल के डायरेक्शन में बनी 'पल पल दिल के पास' है, दूसरी संजू बाबा की 'प्रस्थानम', और तीसरी सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' शामिल है। फिल्मों की इस लिस्ट को देखकर तो लगता है, जैसे इस बार दर्शकों के पास कई सारे विकल्प तो हैं ही, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान आने वाला है।
सबसे पहले बात करते हैं 'पल पल दिल के पास' की तो, इस फिल्म से सन्नी देओल के बेटे 'करण देओल' अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। करण के साथ फिल्म में 'सहर बाम्बा' लीड़ रोल में दिखाई देंगी। करण की पहली फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है। अपने बेटे की पहली फिल्म को खुद सन्नी देओल ने डायरेक्ट किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म को पूरा देओल परिवार जमकर प्रमोट कर रहा है। दिग्गज अभीनेता और करण के दादा 'धर्मेंद्र' ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वो करण की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' जरूर देखने जाएं।
और अब बात करते हैं 'द जोया फैक्टर' की। सोनम कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म के लिए दर्शकों में काफी बज क्रिएट हो चुका है। फिल्म में सोनम के अपोजिट 'दुलकर सलमान' दिखाई देंगे। फिल्म को 'अभिषेक शर्मा' ने डायरेक्ट किया है, साथ ही फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है। इस फिल्म में सोनम 'जोया सोलंकी' नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। जो खुद को अनलकी मानती है, लेकिन उसके पापा उसे क्रिकेट के लिए बहुत लकी मानते हैं। फिल्म में सोनम किक्रेट की देवी बनी हुई हैं। फिल्म की कहानी कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरी हुई है।
वही अब प्रस्थान करते हैं, संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' की तरफ। संजय दत्त अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘प्रस्थानम’ के साथ कमबैक करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ये फिल्म 2010 में आई सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘प्रस्थानम’ का ही हिंदी रीमेक है। संजू की फिल्म को देव कट्टा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को संजय दत्त की वाइफ 'मान्यता दत्त' ने ही प्रोड्यूस किया है। फिल्म में संजय दत्त के अलावा मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, अमायरा दस्तूर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस की इस दौड़ में कौन सा सितारा आगे निकलता है, और कौन पीछे रह जाता है।
यह भी पढ़ेः
इस बड़े बजट की फिल्म में अब होगी 'ऋतिक रोशन' और 'प्रभास' की टक्कर 'शेरशाह' के सेट पर 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' का हुआ एक्सीडेंट