पीलीभीत: पीलीभीत में कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. जिला अस्पताल में दो घंटे की ओबीडी सेवा के साथ-साथ छह- छह बेड के स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. जिसकी देख रेख ईएनटी स्पेशलिस्ट सीएमएस डाक्टर अनिल मिश्रा स्वयं कर रहे हैं. तो वहीं सीएमएस ने अब तक तीन मामलों में ब्लैक फंगस की पुष्टि की है.
ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड
पीलीभीत जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज में हुई लापरवाही के चलते शासन से हुई कड़ी कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमा अब कोई कमी छोड़ना नहीं चाहता, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाने के साथ ही प्रभारी सीएमएस डाक्टर अनिल मिश्रा स्वयं ऐसे मरीजों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
जिले में तीन ब्लैक फंगस के मरीज
वहीं, जिले में कोरोना मरीजों के साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ सीमा अग्रवाल ने अब जिले में तीन ब्लैक फंगस के मामलों की पुष्टि करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बरेली के हायर सेंटर के इलाज उपलब्ध कराने की बात कही है.
ये भी पढ़ें.
Lucknow: एक ही शख्स की कई बार जांच, हर दफा नई आईडी, जांच में आया बड़ा फर्जीवाड़ा