UP News: BJP नेता के भतीजे समेत तीन किशोरों की नदी में डूबने से मौत, नहाते समय हुआ हादसा
UP News: गोरखपुर की राप्ती नदी में बड़ा हादसा हो गया है. नदी में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत गई. मृतकों में बीजेपी नेता का भतीजा भी शामिल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में बड़ा हादसा हो गया. राप्ती नदी में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. तीनों की खेल-खेल में जा चली गई. वे 4 दिन से नदी में नहाने के लिए आ रहे थे. मृतकों में एक भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जीएम सिंह का भतीजा है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को नदी बाहर निकलवाकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. किशोरों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में राप्ती नदी में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. करीब दो घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव को बरामद किया गया. मृतकों की पहचान आर्यन शर्मा, दिव्यांशु सिंह और शिवम पासवान के रूप में हुई है. दिव्यांशु सिंह सहजनवा के रहने वाले भाजपा नेता देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह का भतीजा है. जीएम सिंह पूर्व में बसपा सरकार में मंत्री और दो बार विधायक रह चुके हैं. जीएम सिंह इस वक्त बीजेपी में शामिल है और क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं.
नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
सहजनवां नगर पंचायत के गाहासाड़ से सटे राप्ती नदी बहती है. शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे के आसपास गीडा थानाक्षेत्र के गाहासाड़ निवासी नन्हे सिंह का पुत्र दिव्यांशु सिंह अपने मित्र धनश्याम नगरी पिपरा थाना सहजनवां निवासी आर्यन शर्मा और शिवम पासवान निवासी वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज थाना सहजनवां के साथ राप्ती नदी में नहाने के लिए निकला था.
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों किशोर नदी में नहाने गए थे. वे तीन से चार दिन से नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही खेल-खेल में एके किशोर गहरे पानी मे चला गया. उसे बचाने के लिए दोनों दोस्तों ने असफल प्रयास किया, जिसमें उनकी भी जान चली गई. उनके शवों को गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया है. इस दुःखद घटना में जान गंवाने वाला एक किशोर पूर्व मंत्री और विधायक जीएम सिंह का भतीजा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: जाट वोट में सेंध लगाने के लिए सपा का बड़ा दांव, चार बार के विधायक को बनाया उम्मीदवार