गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के लोनी से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां टीला गांव के पास भारत सिटी के पीछे पानी से भरे गड्ढे में तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चें गड्ढे में बतख पकड़ने के लिए उतरे थे। बच्चों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था जिसके कारण वो डूब गए। हादसे की खबर मिलने के बाद बड़े स्तर पर बचाव कार्य चलाया गया, लेकिन तीनों को बचाया ना जा सका। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई थी। शुक्रवार सुबह तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है।


मरने वाले बच्चों में अल्तमस अली पुत्र दिलशाद अली निवासी अंबेडकर कॉलोनी, अरहम अली पुत्र इसरार अली निवासी अंबेडकर कॉलोनी और अभिषेक पुत्र स्वर्गीय भगवान निवासी अंबेडकर कॉलोनी शामिल हैं।


एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चे गुरुवार शाम यहां आए थे। तीनों बच्चों की उम्र 8 साल से 12 साल के बीच बताई जा रही है। बच्चों की मौत की खबर के बाद उनके घरों में मातम पसरा हुआ है।