बलिया, एजेंसी। गंगा दशहरा के मौके पर जिले में अलग-अलग जगहों पर नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पहली घटना बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट की है. गंगा दशहरा के मौके पर सुबह करीब 6 बजे यहां दो किशोर स्नान के लिए आए थे. दोनों किशोर नदी में नहाने के लिए उतरे, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण वे डूब गए.


किशोरों का नाम अंकुश (14) व गोलू (15) था. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अंकुश व गोली की मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है.


पचरुखिया घाट पर मासूम की मौत
एक अन्य घटना में हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट पर हुई है. दरअसल, सात वर्षीय प्रिंस पटेल अपनी दादी के साथ गंगा नदी में नहाते हुए गहरे पानी में चला गया. प्रिंस नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से प्रिंस की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दी दस्तक, पूरे देश में होगी सामान्य बारिश- मौसम विभाग