पीलीभीत, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में सिपाही की हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर लापरवाही की गाज गिरी है। यूपी के पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, जिस सिपाही मयंक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वो बिन बिना अवकाश लिए अपने घर गया हुआ था।


दरअसल, बीते 13 अगस्त को उत्तराखंड के  गदरपुर में  एक ढाबे पर  खाना खा  रहे पीलीभीत के माधौटांडा थाने के डायल 100 सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। इस हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते होना बताया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरनपुर के सीओ कमल सिंह व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे और छानबीन की।


जनपद रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के चंदेली गांव निवासी मयंक सिंह ( 26) पुत्र दयानंद थाना माधोटांडा डायल 100 बाइक में तैनात था।  10 अगस्त को मयंक सिंह 100 डायल के अपने एक साथी को बताकर बगैर छुट्टी लिए घर चला गया था।  मंगलवार की रात को लगभग 8:00 बजे उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर महतोस प्रेम नगर मोड के पुलिया के पास खालसा ढाबा पर  अपने साथियों के साथ खाना खा रहा था।



इसी दौरान ढाबे पर  बाइकों से कुछ युवक पहुंचे, जिन्होंने मयंक पर फायरिंग कर दी। जिसमें कांस्टेबल मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उत्तराखंड उधम सिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह , पुलिस फोर्स पहुंची। घायल मयंक को इलाज के लिए रुद्रपुर अस्पताल ले जाया गया, पर रास्ते में ही कांस्टेबल मयंक ने दम तोड़ दिया। मृतक की मां के अनुसार, उसकी हत्या संपत्ति को लेकर की गई है।


वहीं, मृतक सिपाही बिना छुट्टी लिए घर गया था। जिसपर एसपी मनोज सोनकर ने माधोटांडा थानाध्यक्ष की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल, डायल 100 सिपाही मयंक सिंह बिना अवकाश लिए गायब थाष माधोटांडा थाना अध्यक्ष ने भी कोई ध्यान नहीं दिया, इसलिए एसपी ने उनकी लापरवाही को मानते हुए उसके साथी डायल 100 के ही मुकेश चंद और सिपाही गौरव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।



वहीं, पूरे मामले की जानकारी पर एसपी पीलीभीत मनोज सोनकर ने बताया कि मयंक बिना अवकाश लिए ही 11 अगस्त से गायब था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। लापरवाही के चलते थाना प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें: