वन विभाग गौतम बुद्ध नगर जिले के धनौरी वेटलैंड में पिछले 12 दिन के अंदर तीन सारस की मौत होने के मामले की जांच कर रहा है.
उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है सारस
उल्लेखनीय है कि सारस उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है. जिला वनाधिकारी पी के श्रीवास्तव ने बताया कि धनौरी वेटलैंड पर 25 दिसंबर को एक नर और एक मादा सारस मृत मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी उम्र आठ माह थी. उन्होंने बताया कि एक अन्य सारस भी धनौरी वेटलैंड में मरा हुआ मिला था, लेकिन अभी उसकी आयु का पता नहीं चला है.
खेतों में पड़ने वाले किटनाशक से हो रही है सारस की मौत
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इनकी मौत साल्मोनेला संक्रमण की वजह से हुई हैं. उन्होंने बताया कि यह संक्रमण पक्षियों की आंतों को प्रभावित करता है. वन अधिकारी ने बताया कि खेतों में पड़ने वाला कीटनाशक, सारस पक्षियों की सेहत खराब कर रहा है. धनौरी इन पक्षियों का प्रमुख निवास स्थान है. यहां सारस की औपचारिक संख्या 115 से अधिक है.
ठंड के कारण गुन्नौर में भी हुई थी मौत
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के गुन्नौर क्षेत्र के रायपुर गांव में बुधवार को आसमान में उड़ते समय नीचे गिरकर मरे पक्षियों की ठंड लगने से मौत हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद डाक्टर ने इसके बारे में जानकारी दी. वन विभाग के रेंजर व पशु चिकित्सक गुरुवार को गांव पहुंचे थे. क्षेत्र के गांव रायपुर में बुधवार को आसमान में उड़ते समय एक के बाद एक बारह पक्षी उड़ते समय नीचे गिर गए थे. राजेश कुमार के घर के पास उनकी मौत हो गई थी. गुरुवार को वन विभाग के रेंजर आरके पाठक और पशु चिकित्सक डा. सतीश अग्रवाल गांव पहुंचे और मृत पक्षियों के शव गड्ढे से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम किया. डा. सतीश अग्रवाल ने बताया कि किसी बीमारी से पक्षियों की मौत नहीं हुई बल्कि ठंड लगने के कारण पक्षियों ने दम तोड़ा है.
यह भी पढ़े...
Gautam Budh Nagar: 6 महीने बाद आए कोरोना के सबसे अधिक मामले, आखिर कबतक पहले स्थान पर रहेगा ये जिला?