नोएडा. दादरी पुलिस ने रात के समय ऑटो रिक्शा में सवारी बिठाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर फकरे आजम, राहुल तथा प्रवीण को गिरफ्तार किया.


उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ये लोग रात के समय ऑटो रिक्शा लेकर घर से निकलते थे और सुनसान जगह पर वाहन ले जाकर सवारी से मारपीट करके उनसे लूटपाट करते थे. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है.


एक और घटना में तीन लुटेरे गिरफ्तार
इसके अलावा एक अन्य घटना में, नोएडा सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात को गश्त के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटे हुए 30 मोबाइल फोन तथा लूट में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल आदि बरामद की है.


पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 200 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह बीती रात को अपनी टीम के साथ गिझौड़ गांव के पास जांच कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए.


उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने जांच के लिए उन्हें रोका तो वे रुकने के बजाय भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके मनजीत सरदार, आमिर उरक अमन तथा अयूब नामक तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: 24 घंटे में मिले कोरोना के 1113 नए मामले, मंत्री बोले- अभी नाइट कर्फ्यू की स्थिति नहीं


कानपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू, योगी के मंत्री बोले- अपराध पर लगेगी लगाम