ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. बीटा 2 इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर लुटेरे हैं. इन बदमाशों पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में लगभग 50 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं. शातिर बदमाश गैंग बनाकर राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं.
साई अधिकारी से की थी लूटपाट
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने बीती रात भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के जीएम से लिफ्ट देकर लूटपाट की थी. जीएम ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर पेचकस और हथौड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए. इस वारदात के बाद पुलिस बीटा 2 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने कार रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाश कार छोड़कर भागने लगे. इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई. वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस कैश और पेचकस व हथौड़ा बरामद किया है.
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि शातिर बदमाश गैंग बनाकर राहगीरों से लिफ्ट देकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं. बदमाशों की पहचान बॉबी निवासी बुलंदशहर अर्जुन और रोहित निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है. इन सभी पर लगभग 50 से भी अधिक लूटपाट, चोरी और डकैती के केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: