बागपत: रुपयों के लेनदेन को लेकर अपने साथी को बागपत के बड़ौली गांव में गोली मारकर घायल करने वाले दो बदमाश दूसरे दिन ही पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. दोनों के एक और अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से दो तमंचे व बाइक बरामद हुई है. तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.


एसपी ने बताया पूरा घटनाक्रम


बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुये कहा कि बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ट्योढ़ी-ढिकाना मार्ग पर बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखे तो पुलिस ने बाइक को रोकना चाहा, लेकिन बाइक पर पीछे बैठे दो युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने का प्रयास करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों युवक गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों के पास से दो तमंचे और बाइक पुलिस ने बरामद कर ली. बाइक मेरठ से चोरी की गई थी.


घायल होने वाले बदमाश कपिल वर्मा पुत्र कुशलपाल वर्मा निवासी कोताना रोड, बड़ौत हाल निवासी सैनी गांव इंचोली थाना मेरठ और रविंद्र कश्यप पुत्र शिवचरण कश्यप निवासी बड़ौत है. तीसरे बदमाश का नाम सावेज पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला पठानकोट, नई बस्ती, बड़ौत है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. कपिल और रविंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.


रुपयों के लेन देन में मार दी गोली 


कपिल और रविंद्र ने गुरुवार को शाम अपने साथी सिराजुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी सरधना, मेरठ को किसी काम के सिलसिले में बड़ौत बुलाया था और रुपयों के लेनदेन को लेकर सिराजुद्दीन को बड़ौली गांव के पास गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे. कपिल वर्मा पर हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट आदि के नौ मुकदमे हैं. रविंद्र कश्यप पर अपहरण व हत्या का मुकदमा व सावेज पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी: हाथरस घटना की जांच में सीबीआई ने सीन रिक्रिएट किया, मौका-ए-वारदात पर मां से सवाल-जवाब